Jammu: बीजेपी प्रमुख जे. पी. नड्डा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को “गैर-राष्ट्रवादी ताकतें” करार दिया और कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद दोनों दलों को जम्मू कश्मीर में उस देश के एजेंडे को लागू करने के लिए “प्रमाणित” किया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में “परिवर्तन की लहर” पर भी प्रकाश डाला और केंद्र शासित प्रदेश के साथ बीजेपी के “गहरे संबंध” को रेखांकित किया। नड्डा ने दावा किया कि आतंकवादी हमलों में काफी कमी आई है और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों का जीवनकाल “केवल कुछ दिन” का है, लेकिन ये पार्टियां उनके साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वह (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और आतंकवादियों के साथ समझौता करने वाले) गैर-राष्ट्रवादी ताकतें हैं। ये वे लोग हैं जो आतंकवादियों को छोड़ने और नियंत्रण रेखा के पार व्यापार शुरू करने तथा उनके साथ समझौता करने की बात करते हैं। वे राष्ट्रवादी ताकतें नहीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ही उन्हें प्रमाणपत्र दिया है। सब जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
जम्मू उत्तर सीट से पार्टी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा के लिए प्रचार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस उनके एजेंडे को बढ़ावा दे रही हैं और वे जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करना चाहती हैं। क्या आप पाकिस्तान से प्रमाणित लोगों का समर्थन करेंगे? याद रखिए, वे राष्ट्रवादी नहीं हैं।’’
जे. पी. नड्डा ने कहा कि “वह चाहते हैं कि 1990 के तहत वे दिन फिर से आ जाए। क्या कहते एलओसी पर हम फिर से व्यापार शुरू करेंगे। आपको मालूम है ना कि एलओसी पर कैसा व्यापार शुरू हो रहा था। आपको मालूम है ना कैसे बारूद आ रहे थे। कैसे असलाह आ रहा था। व्यापार के नाम पर आतंक आ रहा था कि नहीं आ रहा था। बोले, एलओसी पर व्यापार शुरू होना है क्या। आज मोदी जी के नेतृत्व में आज जब आतंकवाद पर काबू पाया गया। जब आतंकवाद की घटनाएं घटी है किसी भी आतंकवादी की जिंदगी एक हफ्ता से ज्यादा की नहीं है। जैसे वो आतंकवादी घोषित होता है, एक हफ्ते के अंदर वो आतंकवादी धरती को छोड़कर चला जाता है।”