Jammu: डोडा के चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम करेगी, उन्होंने यह भी कहा कि “बीजेपी ऐसा जम्मू कश्मीर बनाने जा रही है जो टेरर फ्री होगा और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा।”
जम्मू लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रहा है, पार्टी ने 2014 के तत्कालीन राज्य जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से अपनी सभी 25 सीटें जीती थीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी। लेकिन आपको को ऐसे लोगो सं सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ के लिए आपका हक छीनते हैं। एक समय था जब यहां के नौजवान अच्छी पढ़ाई के लिए देश के दूसरे राज्य में जाने के लिए मजबूर थे। आज मेडिकल कॉलेज हो, एम्स हो, आईआईटी हो जम्मू कश्मीर में सीटें कई गुना बढ़ाई गई है।
इसके साथ ही कहा कि अब जम्मू कश्मीर में भाजपा इकाई ने पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार का ऐलान किया है, इसके तहत रोजगार के लाखों नए अवसर मिलेंगे, राज्य में भाजपा सरकार बनी तो यहां कॉलेज जाने वाले युवाओं को ट्रेवलिंग अलाउंस भी दिया जाएगा। साथियो भाजपा एक ऐसा जम्मू कश्मीर बनाने जा रही है जो जम्मू कश्मीर टेरर फ्री होगा और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा।