Jammu: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले मेंढर में वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया, सिस्टेमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन या स्वीप के तहत कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश किया।
मेंढर के ऑब्जर्वर ने बताया कि स्कूली बच्चों के नुक्कड़ नाटक का मकसद लोगों को वोटिंग की अहमियत बताना और उनमें जागरूकता का प्रसार करना था, मेंढर में 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे, इस दिन चुनाव के दूसरे दौर में 26 विधानसभा पर वोट पड़ेंगे।
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन दौर में चुनाव होंगे, वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। स्कूल के छात्रों का कहना है कि “यहां डिग्री कॉलेज, बॉयज हाई सेकेंडरी स्कूल और गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चे आए और यहां नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन से ये बताया सबको की अपना वोट अच्छे कैंडिडेट को दे और अपना वोट खराब ना करें। आपका वोट बहुत कीमती है।”
इसके साथ ही कहा कि “हमने यहां जो नुक्कड़ नाटक किया, इस कहानी को हम तमाम लोगों को अपने वोटर्स को ये मैसेज देना चाहते हैं कि आप अपना वोट जरूर डालें। आपका वोट जो है वो आपकी पहचान हैं। आपका राइट है। आप वोट जरूर डालेंगे और 25 तारीख को आप सभी ने अपने सभी काम-काज छोड़कर मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट जरूर डालेंगे। 25 सितंबर को होने वाले आगामी चुनावों के लिए, हम सभी मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ा रहे हैं कि वे अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग कैसे करें। इसलिए, मैं छात्रों और उनके पीछे काम करने वाली पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई देना चाहता हू।”