Jammu: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशेरा से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक, लाल चौक से इंजीनियर ऐजाजा हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
जम्मू कश्मीर में चुनाव तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि काउंटिंग आठ अक्टूबर को होगी। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि “जो प्यार इज्जत जो सपोर्ट नौशेरा की आवाम ने आज भारतीय जनता पार्टी को दी है। मैं उसके लिए दिल की गहारइयों से नौशेरा के 85000 वोटरों का शुक्रिया करता हूं।”
इसके साथ ही कहा कि “जो मोदी साहब का मिशन है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हिंदू, मुस्लमान सभी वर्ग का शुक्रिया अदा करता हूं।”