India: देश में आज विभाजन-विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, 14 अगस्त 1947 को एक तरफ जहां 200 सालों की गुलामी के बाद आजादी मिली थी तो वहीं दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे। लाखों लोग का घर छूटा, परिवार छूटा और लाखों की जानें गईं. यह विभाजन का दर्द था। भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं थी, इसी दर्द को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1947 में विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली गई उथल-पुथल और पीड़ा को याद कर रहा है।”उन्होंने कहा कि यह उनके साहस का सम्मान करने का भी दिन है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह उनके धैर्य, अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का सम्मान करने का भी दिन है। प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।”
वहीं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि यह दिन देश के विभाजन और उसकी त्रासदी के शिकार लोगों के दर्द को याद कर संवेदना व्यक्त करने का दिन है।
इस दिन कांग्रेस ने देश को टुकड़ों में बांटकर मां भारती के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई। विभाजन के कारण हिंसा, शोषण और अत्याचार हुए और करोड़ों लोगों ने विस्थापन झेला। उन्होंने कहा, ” मैं उन सभी लोगों के प्रति मन की गहराई से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश विभाजन के इस इतिहास और दर्द को कभी भुला नहीं सकेगा। विभाजन की इस विभीषिका में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
मोदी सरकार देश के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में 2021 से 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रही है।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’
मोदी सरकार देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में 2021 से 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद करती है। 2021 में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह दिन लोगों के संघर्षों और बलिदानों की याद में हमारी स्मृतियों में रहेगा, क्योंकि विभाजन का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि विभाजन के कारण हुई नफरत और हिंसा के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई।
स्वतंत्रता दिवस
विभाजन के जरिए ब्रिटिश भारत दो स्वतंत्र देशों भारत और पाकिस्तान में विभाजित हो गया। भारत शुक्रवार को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।