India: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत का जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में किए गए कार्यों का नतीजा है।
केंद्र सरकार ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद देश ने अपनी रक्षा प्रणाली को भी मजबूत किया और पाकिस्तान के खिलाफ हालिया सैन्य सफलता ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री सिंह ने सुब्रह्मण्यम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ”सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री को इस खुशखबरी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले 10-11 वर्षों से भारत जिस दूरदर्शिता के साथ वृद्धि के पथ पर अग्रसर है, यह उसी का नतीजा है।”
मंत्री ने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार वृद्धि में योगदान दे। उन्होंने कहा कि इस महान उपलब्धि के पीछे एक वजह यह है कि मोदी ने पहली बार देश को प्रौद्योगिकी के महत्व से अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि “धन्यवाद है प्रधानमंत्री मोदी का, जिस दूरदर्शिता के साथ, योजनाबद्ध तरीके से भारत विकास यात्रा पर निकला है, ये उसी का परिणाम है। देखते ही देखते हम टॉप फाइव में आए, अब चार में और धीरे-धीरे उस अव्वल दर्जे में जिसका नाम 2047 का भारत होगा, जिसे हम विकसित भारत भी कहते हैं, जैसे मोदी जी ने ये कहा कि हर नागरिक का ये दायित्व बनता है कि अपनी यथाशक्ति, यथाक्षमता, उसके निर्माण में अपना योगदान दे।”