Hemant Soren: झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी, हाईकोर्ट ने 13 जून को सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सोरेन के वकील अरुणाभ चौधरी ने बताया कि ”सोरेन को जमानत दे दी गई है, अदालत ने माना है कि वे अपराध के दोषी नहीं है और जमानत पर रहने पर याचिकाकर्ता के अपराध करने की कोई संभावना नहीं है।”
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था, 48 साल के राजनेता फिलहाल बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एस.वी. राजू ने दलील दी कि अगर हेमंत सोरेन को जमानत पर रिहा किया गया तो वे इसी तरह का अपराध करेंगे।