Haryana: हरियाणा का मुस्लिम बहुल जिला नूंह, देश के आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा पिछड़े इलाकों में शामिल किया जाता है, पिछले साल इस जिले में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, अब यहां हालात पूरी तरह से सामान्य हैं।
नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक आफताब अहमद एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। उनका कहना है की नूंह हमेशा से सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल रहा है, आफताब अहमद के मुताबिक बीजेपी ने जिले में सांप्रदायिक दंगों को हवा दी थी, उन्होंने कहा कि नूंह जिले के मेवात इलाके में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है।
उधर नूंह से बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल दोनों ही पार्टियों ने इलाके की अनदेखी की है। जिले के लोग इस बार बीजेपी को वोट देंगे।
वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी भी दांव आजमा रही है। पार्टी ने यहां महिला उम्मीदवार राबिया किदवई को टिकट दिया है। उन्होंने जनता से पांच वादे किए है। जिसका वो हर रैली में प्रचार कर रही हैं।
इस बीच जिले के लोग कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस न सिर्फ नूंह बल्कि दूसरी सीटों पर भी जीत दर्ज करेगी, हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने कहा कि “इतिहास में आप देखेंगे कि इस क्षेत्र में कभी सांप्रदायिक घटनाएं नहीं हुईं। इस क्षेत्र के लोग सदियों से बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे हैं। यहां तक कि इस देश के विभाजन के समय जो सांप्रदायिक विभाजन हुआ, उसके बावजूद भी उन्होंने (मुसलमानों ने) पाकिस्तान जाने के बजाय यहीं रहना पसंद किया, क्योंकि यहां की मान्यताओं, परंपराओं, संस्कृति और समरूप समाज में उनकी गहरी जड़ें हैं, जिसमें वे पहले भी रह रहे थे और आज भी रह रहे हैं।”
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राबिया किदवई ने कहा कि “अगर आप यहां के गांवों में जाएंगे, तो आप यहां के विकास और सुविधाओं के अभाव को देखकर हैरान हो जाएंगे। इसलिए हमने जनता से पांच वादे किए हैं। जिसमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ 24 घंटे सप्लाई देने का वादा किया है, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और मुफ्त शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ्त सुविधाएं, और बेरोजगारों को 1,000 रुपये और महिलाओं को सम्मान राशि के रूप में 1,000 रुपये दिए जाएंगे। ये हमारे पांच वादे हैं।”