Haryana: हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार को आगाज होगा, 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे पहले दिन की कार्यवाही शुरू होगी. ऐसे में विपक्षी दल मनीषा हत्याकांड सहित कानून व्यवस्था, भर्तियों और बीपीएल कार्ड के मुद्दे पर नायब सैनी सरकार को घेर सकती है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी. बैठक में सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष के तौर पर कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी. अहम बात है कि इस बार भी कांग्रेस की तरफ से सदन में कोई भी नेता विपक्ष नहीं होगा. क्योंकि अब तक कांग्रेस की तरफ से इसका चयन नहीं किया गया है. हालांकि, कांग्रेस और इनेलो ने सैनी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है.
भिवानी टीचर हत्याकांड के अलावा, प्रदेश में खाद की कमी सहित कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा है. इसे विधानसभा में जोर शोर से उठाया जाएगा. जमीन के कलेक्टर रेट में वृद्धि को लेकर चर्चा हो सकती है. डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने बताया कि सेशन के लिए 30 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, एक अति आवश्यक प्रस्ताव आया है. पिछड़ा वर्ग आयोग की शक्तियां और विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाने का विधेयक सूचीबद्ध हुए हैं.
वहीं जनविश्वास बिल और हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग की शक्तियां बढ़ाने का विधेयक भी पेश किया जाएगा. 22 अगस्त से सत्र शुरू होगा और तीन दिन कार्यवाही चलेगी,. सत्र के लिए विधायकों की ओर से 304 अतारांकित सवाल और 160 तारांकित सवाल भेजे गए हैं. लेकिन ड्रॉ सिस्टम से निकाल कर केवल 60 सवाल ही चर्चा में शामिल होंगे.