Gujarat: 2036 तक अहमदाबाद बनेगा भारत की ‘खेल राजधानी’, अमित शाह का दावा

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में वीर सावरकर खेल परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, बन रहे सरदार पटेल खेल परिसर और नए वीर सावरकर खेल परिसर जैसी सुविधाओं के साथ अहमदाबाद आने वाले समय में देश की “खेल राजधानी” बनेगा।

अमित शाह ने बताया कि 2036 तक अहमदाबाद 13 अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करेगा। इनमें 2029 के विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल अहमदाबाद में होंगे।

इसके साथ ही, 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की मंजूरी मिलने की भी संभावना है।

नए खेल परिसर की खूबियां बताते हुए शाह ने कहा कि यह 1.19 लाख वर्ग मीटर में बना है। इसमें खेल और प्रशिक्षण की आधुनिक सुविधाएं हैं।

ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, खेल उत्कृष्टता केंद्र, खेल विज्ञान और पोषण प्रयोगशाला, इनडोर मल्टी-स्पोर्ट्स एरिना और सामुदायिक खेल केंद्र भी इसमें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *