Ganderbal attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और पांच मजदूरों की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि नवगठित एनसी सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पर नजर रख रही है लेकिन जिस तरह से जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनते ही दोबारा ऐसी घटनाएं शुरू हो गई हैं, वे कहीं न कहीं सवाल खड़ा करती है।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जिस तरीके से हमला हुआ है ये चिंता की बात जरूर है। केंद्र सरकार की भी नजर इसके ऊपर है पर जिस तरीके से नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरीके की घटनाएं वापस से शुरू हुईं हैं ये कहीं न कहीं सवाल खड़े करती है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राज्य सरकार की भी ये जिम्मेदारी है कि इन बातों को गंभीरता से लेते हुए इस बात को सुनिश्चित करें, एक लंबे समय में जब केंद्र के शासन में वहां पर कार्य को देखा जा रहा था, इस तरीके की घटनाओं में पूरी तरीके से रोक लग गई थी, फिर पुन: ऐसे हमले हो रहे हैं घटनाएं घट रही हैं तो ये चिंता की बात है और राज्य सरकार को भी गंभीरता से इसको देखने की जरूरत है।”