Election Results live: तेलंगाना में बीआएस और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Election Results live: चुनाव मतगणना जारी हो चुकी है, इसके साथ ही हलचलों का भी दौर शुरू हो चुका है। चारों राज्यों में चाहे वो मध्य प्रदेश, राजस्थान,छत्तीसगढ़ हर जगह काटे की टक्कर है, वहीं तेलंगाना की बात करें यहां मुकाबला बेहद ही संघर्षशील है। तेलंगान की सीट का मुकाबला कोई कम नहीं है यहां इस दक्षिणी राज्य में  सभी की निगाहें टिकी हुई है यहां पर  बीआरएस और कांग्रेस के बीच की कड़ी लड़ाई है।

बीआरएस औऱ काग्रेंस के बीच महामुकावला देखने को मिल रहा है। जो पहले सर्वे आए थे, उनमें तो तेलंगाना की जीत का  दावा किया गया।  इन दावों क चलते  ऐसा लग रहा है कि यहां पर इस बार बीआरएस को अपनी सरकार कायम  रखने के लिए कड़ा संघर्श करना पर सकता है।

यहां पर है तो बीजेपी और असदुदीन की पार्टी ने लिस्ट में हा लेकिन इससे ज्यादा कुछ असर नहीं पड़न वाला है यहां का मुकाबला है तो सिर्फ बीआरएस और कांग्रेस  के बीच का इन  पार्टियों ने मुकबले को देखते हुए कई दिग्गज नेताओं को सत्ता का उम्मीदवार बनाया था जिसेक कई बड़े चेहरे शामिल है।

लेकिन दोपहर  तक कहीं न कहीं वो सारी चीजें साफ हो   जाएंगी कि  कौन से बड़े चेहरे  चमकने वाले है और  किन चेहरो पर उदासी का बदाल छाने वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *