Election Result: लोकसभा चुनावों के नतीजों के साथ ही शेयर मार्केट में गिरावट और एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर ‘मीम्स’ की बाढ़ आ गई है, चुनाव नतीजों को लेकर कई लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों पर आधारित ‘मीम’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए हैं।
नतीजों के शुरुआती रुझान एग्जिट पोल के नतीजों से अलग रहे, जिसके चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट दर्ज की गई। लोगों ने इस पर मजेदार ‘मीम’ पोस्ट किए। ‘एक्स’ पर एक यूजर ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘चुप चुप के’ का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसके साथ लिखा था, “निवेशक आज अपना ‘पोर्टफोलियो’ इसी तरह देख रहे
हैं।”
कुछ लोगों ने टीवी न्यूज चैनलों पर भी सवाल उठाए जिन्होंने एग्जिट पोल दिखाए थे। एक यूजन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि “मैं एग्जिट पोल करने वालों को खोज रहा हूं।” इस पोस्ट में हिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की एक तस्वीर भी थी।
एक यूजर ने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, “मैं और मेरे पिताजी चुनाव नतीजे देखते हुए।”