Election 2024: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र की तैयारी के लिए सुझाव भेजने की अपील की। नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों और भारत को विकसित देश बनाने की उनकी कोशिशों की जानकारी देने के लिए दिल्ली में पार्टी मुख्यालय से वीडियो वैन को भी हरी झंडी दिखाई।
बीजेपी प्रमुख ने पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए देशव्यापी अभियान की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के ‘संकल्प-पत्र’ की तैयारी का काम तेजी से चल रहा है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि “आज देश भर के सभी लोकसभा के क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि वीडियो वैन्स के माध्यम से जो विकसित भारत की कल्पना को लेकर के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कार्य किया, जिन बातों को उन्होंने देश में आगे बढ़ाने का काम किया, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जिस तरीके से अमृतकाल में काम हो रहा है और विश्वमित्र भारत के रूप में जो दुनिया में काम हुआ।
इसके साथ ही कहा कि भारत के नेतृत्व की दृष्टि से उन सारी बातों को भारत की जनता के सामने रखना इस वीडियो वैन के माध्यम से हम जरूर उसको पूरा करने का कार्य करेंगे और उसी में जो हमारा संकल्प पत्र तैयार हो रहा है, उसके लिए सुझाव मांगने का काम जनता जनार्दन को अपने साथ जोड़ने का और उनकी आकांक्षाओं को हम अगले पांच साल में पूरा करें, इसके लिए उनका सुझाव लेने का कार्य भी हम सब लोगों ने तय किया है, जिसे हम 15 मार्च तक पूरा करेंगे।”