Election: जम्मू कश्मीर में तीन फेज में होंगे विधानसभा चुनाव

Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन फेज में होंगे, जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

2014 के बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा, जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को राज्यपाल ने 21 नवंबर 2018 को भंग कर दिया था।

पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए संसद में विधेयक पेश किया था, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग जम्मू कश्मीर में सभी उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था करेगा।

हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव आयोग के दौरे के दौरान राजनैतिक दलों ने बताया था कि कई नेताओं की सुरक्षा में कमी कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव नहीं करा सकता है।

राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए बड़े पैमाने पर बलों की तैनाती होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में बारिश और आने वाले त्योहारों को देखते हुए भी वहां फिलहाल चुनाव कराना सही नहीं है, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *