Election: बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो संविधान को खत्म कर देगी- असदुद्दीन ओवैसी

Election: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कहा कि पिछड़े वर्ग, दलित, मुस्लिम और ईसाई जानते हैं कि अगर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें मिलीं, तो वो संविधान के मूल ढांचे को खत्म कर देगी।

ओवैसी का यह बयान उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर बीजेपी चार जून को सत्ता में वापस आती है, तो मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा की जाएगी।

असदुद्दीन ओवैसी अपना दल (कमेरावादी) उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल के पक्ष में रैली के लिए यूपी के मिर्जापुर आए थे तब उन्होंने ये बयान दिया, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिर्फ जुबानी सबका साथ सबका विकास, विश्वास की बात करते है। वो उसपर भरोसा कभी करें, ना अमल करें, न वो मानने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि अगर दस साल में कुछ किए होते ना तो ये बता देते कि हमने ये किया, हमने ये काम किया मगर भारत की जो गरीब जनता है, पिछड़ा है, दलित है, मुसलमान और ईसाई है, सब जान चुके हैं कि ये 400 पार का मतलब ये है कि संविधान को खत्म कर देना या बेसिक स्ट्रक्चर को खत्म कर देना फिर आरक्षण निकाल देना। ये इसीलिए ये पैगाम जा चुका है इन तमाम समाजों में जो इस देश के संविधान से मोहब्बत करते हैं, जो बाबा साहब से मोहब्बत करते हैं उनको पैगाम जा चुका है इसीलिए फ्रस्ट्रेशन में ये बोले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *