Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार खत्म हो गया है, छठे दौर में 25 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसमें जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट भी है, जहां पहले तीसरे फेज में वोटिंग होनी थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, निरहुआ, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मनोहर लाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी चरण में ईवीएम में बंद हो जाएगा।
छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात, ओडिशा की छह और झारखंड की चार सीटें शामिल है। वहीं सबसे कम जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी लोग वोट डालेंगे।
अब तक 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, बाकी बची सीटों पर एक जून को वोटिंग होगी। प्रचार अभियान चरम पर पहुंचने के साथ, चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों के बयानों पर आपत्ति जताई और बुधवार को सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं को धार्मिक और सांप्रदायिक आधार पर भाषण देने से परहेज करने का निर्देश दिया, साथ ही सशस्त्र बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना पर संभावित विभाजनकारी बयानों से बचने के लिए कांग्रेस को सलाह दी।