Election: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू में वोट डालने पहुंचे कश्मीरी पंडित

Election: जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवासी कश्मीरी पंडित जम्मू के अलग-अलग पोलिंग सेंटरों पर वोट डालने पहुंचे, चुनाव अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें राउंड में जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है। इस राउंड में करीब 17.37 लाख वोटर हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत इसे सीट के 21 उम्मीदवारों के लिए वोट करेंगे।

बारामूला लोकसभा सीट के सभी 2,103 पोलिंग सेंटरों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है, इन पोलिंग सेंटरों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है, बीजेपी के पूर्व विधायक और जम्मू कश्मीर बीजेपी के उपाध्यक्ष गिरधारी लाल रैना ने अपने परिवार के साथ चिनौर में वोट डाला।

कश्मीरी पंडित वोटरों का कहना है कि खासकर हमारे इन बुजुर्गों को देखिएगा जो इस गर्मी में उमड़ रहे हैं। जो इस गर्मी में, जो अब सहन नहीं कर सकते हम यहां। अब हम प्रार्थना करते हैं कि हमारा कैंडिडेट कामयाब हो जाए तो और हमारे को वापस अपने घरों में ठीक रहेगा, क्योंकि अभी हमारी जमीन इस तरह पड़ी है, चलो मकान तो ऊपर वाले की दया से बड़ी मेहनत करके उनको जलाया। लिहाजा करके उसका भी हम शुक्रगुजार है तभी हम इस वक्त रह रहे हैं। खाना पानी तो खाते हैं लेकिन भगवान ना करे ऐसा खाना पानी किसी को मिले। लिहाजा करके हम इसी आश और उम्मीद पर हैं कि वो कामयाब हो जाएं तो वो शायद मत करेगा हमारा काम। बाकी 40-50 से हमने यही देखा है कि सिर्फ वोट के टाइम हमारे को जानते हैं, बाकी किसी टाइम, काम के टाइम हमको सेक्रेटेरिएट में नहीं जाने देते हैं, काम करने की बात तो दूर है।

बीजेपी नेता गिरधारी लाल रैना आज हमारा लगभग 60 परसेंट क्रॉस होना ही चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार से जब हम घूम रहे थे तो लोगों में उत्साह जो देख रहे थे और जो जिस प्रकार से आदरणीय गृहमंत्री जी ने जिस प्रकार से प्रोत्साहित करके एक तरीके से पीठ थपथपाई, इसको रिकॉग्नाइज किया कि कश्मीर का हिंदू समाज बाहर निकलकर वोट डाल रहा है तो उस वजह से भी काफी उत्साह बना है और मुझे विश्वास है कि आज शाम जब वोटिंग समाप्त हो जाएगी तो ये 60 परसेंट क्रॉस करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *