Election: लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Election:  छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर पांचवें फेज के लिए वोटिंग जारी है, इस फेज में दो हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी में भी वोटिंग हो रही है। इनके अलावा इस फेज में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा।

इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर के वोटरों सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे। इनके लिए 94,732 पोलिंग स्टेशनों पर 9.47 लाख वोटिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे।

पांचवें फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें से 40 से अधिक सीट एनडीए के पास थी, वोटिंग की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग ने बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ के मतदाताओं ने अतीत में वोटिंग के लिए उदासीनता दिखाई है, आयोग ने वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है।

ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग जारी है, जहां बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उम्मीदवारों में शामिल हैं। उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई महानगर एरिया के 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, इस फेज में 2.46 करोड़ लोग 264 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी, नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ रही रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, अब तक उनकी मां सोनिया गांधी 2004 से यहां सांसद रहीं थीं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा है।

वहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं, जबकि गांधी परिवार के करीबी के. एल. शर्मा को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चौथे कार्यकाल पर नजर हैं. उनका मुकाबला एसपी के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *