Ek Ped Maa Ke Naam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भगवान महावीर वनस्थली पार्क में पौधारोपण किया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का विस्तार किया।
उन्होंने दिल्ली से गुजरात तक फैली 700 किलोमीटर लंबी अरावली पर्वतमाला के पुनर्वनीकरण के मकसद से एक विशेष पहल की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 200 बसों को भी हरी झंडी दिखाई। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, एलजी वी.के. सक्सेना, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी थे।
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि अरावली पर्वतमाला पृथ्वी पर सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है जो गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली को कवर करती है । पिछले कई सालों में इस पर्वत श्रृंखला से संबंधित कई पर्यावरणीय चुनौतियां सामने आई हैं जिन्हें कम करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।”