Delhi: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे।
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद टीम ने लोगों की राय जानी, वोटरों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, कुछ मतदाता बीजेपी के समर्थन में दिखे और कहा कि इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होगा। वहीं इस बीच कुछ वोटरों ने कहा कि वे चाहते हैं कि महिलाओं को मुफ्त सुविधाएं देने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार एक फिर से आए।
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी, उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “चुनाव मुझे लगता है कि पहले जैसा चुनाव तो नहीं होगा एकतरफा। मुझे लगता है कि अब की बार फाइट रहेगी आम आदमी और बीजेपी की। चुनाव मुद्दों पर होगा, परिवर्तन की उम्मीद है। अगर चुनाव जो पीछे अभी भ्रष्टाचार रहा है जैसे शराब को लेकर, काफी चीजों को लेकर, अगर लोगों ने इस बात पर वोट किया तो मुझे लगता है कि सरकार बदल सकती है।”
“इस समय दिल्ली में बदलाव बहुत ज़रूरी है, पार्टियां चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे ज़रूर करती हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने में कही ना कही नाकाम रहती हैं। मैं अपना जवाब पांच फरवरी को दूंगा। ये मेरे दिल में है, मैं अभी किसी भी पार्टी के प्रति इच्छुक नहीं हूं।”