Delhi: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी के बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।
मनोज तिवारी ने कहा कि ”पिछले 10 सालों में दिल्ली में प्रदूषित पानी पीने से 21,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये मेडिकल रिकॉर्ड में मिली रिपोर्ट है। लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं।”
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “केजरीवाल जी को जो जिम्मेदारी दी हुई है उसकी वे बात ही नहीं करना चाहते हैं। गंदा पानी पीकर 21 हजार लोग मर गए हैं पिछले 10 सालों में, ये रिपोर्ट मेडिकल रिकॉर्ड में पाई गई है। उसकी वो बात नहीं करते हैं।”