Constitution: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सेंगोल की जगह संविधान लाने की विपक्ष की मांग पर कहा कि वह लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल मई में नई संसद के लोकसभा सदन में तमिलनाडु के सदियों पुराने ‘सेंगोल’ की स्थापना की थी।
चिराग पासवान ने कहा कि इतिहास को जिस तरीके से तोड़-मरोड़ के पहली बात तो पेश किया गया, जिस तरीके से कांग्रेस या कांग्रेस लेड सरकारों ने ऐसे प्रतीकों को गलत दिशा में दिखाने का प्रयास किया, आज जब हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा उनको उचित सम्मान दिया गया। उसमें भी इन लोगों को तकलीफ हैं।
उन्होंने कहा कि हकीकत है आप आपके क्षेत्र की जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के कार्यों के लिए चुना न कि सदन में आकर इस तरीके की राजनीति करने के लिए। यह ऐसे विषय है जो इतिहास में दर्ज होने जा रहे हैं, ऐसे में जब ऐसे प्रतीकों को अपमान करने की सोच रखते हैं। तो कहीं न कहीं उन भावनाओं का भी आप ठेस पहुंचाते है। जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने का काम किया।