Congress Rally: सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए- जेपी नड्डा

Congress Rally: संसद के शीतकालीन सत्र में आज की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा सांसद रहे पूर्व जनप्रतिनिधियों के निधन पर शोक संदेश पढ़े। पूर्व सांसदों के सम्मान में सांसदों ने मौन रखा। इसके बाद पीएम मोदी के कथित अपमान को लेकर लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ, राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की।

इसके बाद लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित अपमान का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि साल 2014 में एक भाजपा सांसद ने विरोधियों के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था। इस पर सख्त एतराज जताते हुए प्रधानमंत्री ने भाजपा नेता को माफी मांगने के लिए कहा और भाजपा नेता ने माफी मांगी। रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी की रैली में पीएम मोदी के कथित अपमान का जिक्र करते हुए कहा, ‘कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कब्र खोदे जाने की बात कही गई। कांग्रेस पार्टी ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है, पार्टी नेतृत्व को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

रिजिजू ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा पार्टी नेतृत्व कार्यक्रम में मौजूद था। उसी दौरान पीएम मोदी की कब्र खोदे जाने जैसे नारे लगाए गए। इससे अधिक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस देश के लिए नहीं हो सकती। जब रिजिजू ने माफी मांगने की बात कही, तो सदन  में मौजूद अन्य सांसद-मंत्री भी उनके समर्थन में बोलते दिखे। अर्जुन राम मेघवाल, खेल मंत्री मनसुख मांडविया समेत तमाम भाजपा सांसदों ने एकस्वर में कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के पटल पर कई विधायी कागजात रखे गए। इसके बाद सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी की रैली में कही गई बातों को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की रैली में नारे लगे, मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी।’ नड्डा ने कहा, ऐसे नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि ये नामदारों की झुंझलाहट को भी स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना और मृत्यु की कामना करना बहुत निंदनीय है।

नड्डा ने कहा, इस घटना के लिए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के ऐसा कहने पर सदन में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है, जो कल्पना से परे है। वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही, जिसके बाद उपसभापति हरिवंश ने हंगामा न थमने के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *