Congress: कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता गुरुवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस कभी भी अपनी विचारधारा से नहीं हटेगी और आगे बढ़ेगी और ये संदेश वे नागपुर से देना चाहते हैं।
कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी मेगा रैली ‘हैं तैयार हम’ के साथ लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा से कभी झुकने वाले नहीं है और अपनी धारा से आगे बढ़ेगी और इसके लिए हम नागपुर से संदेश देना चाहते है। ये देखो हर चीज में इलेक्शन नहीं होता है ये तो सेलिब्रेशन है और इसमें हमारे लोग बिल्कुल संदेश देंगे कि 2024 को उस दृष्टि से भी अपने को काम करना है।”