CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन के साथ की मुलाकात

CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दक्षिण एशिया समिति (कीदानरेन) के प्रमुख और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन युजी फुकासावा के साथ व्यापक चर्चा की, दोनों ने जापान और भारत के बीच फायदे के अवसरों की पहचान करने और विश्व प्रसिद्ध जापानी रेलवे प्रौद्योगिकी पर चर्चा की।

फुकासावा ने मध्य प्रदेश का दौरा करने और राज्य के साथ सहयोग के अवसरों की खोज करने में गहरी रुचि दिखाई। ये अग्रणी वैश्विक कंपनियों के लिए आकर्षक निवेश डेस्टीनेशन के रूप में खुद को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है, सीएम मोहन यादव अभी जापान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं और निवेशकों को राज्य की अपार संभावनाओं से अवगत कराने के लिए बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ जापान के इंपीरियल होटल में कीदानरेन की दक्षिण एशिया समिति के प्रमुख और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन युजी फुकासावा के साथ बैठक के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई।’’

बैठक के दौरान फुकासावा ने मध्य प्रदेश की यात्रा करने और दोनों के लाभकारी सहयोग के अवसरों पर विचार करने में रुचि दिखाई। सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘ बैठक में जापान की विश्व प्रसिद्ध रेलवे प्रौद्योगिकी और इसके संभावित अनुप्रयोगों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।’’ इससे पहले मोहन यादव ने जापान यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को एएंडडी मेडिकल के निदेशक दाइकी अराई के साथ विस्तृत चर्चा की। कंपनी राज्य में एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की इच्छुक है और ऐसी संभावना है कि ये इसी साल किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अलग से दी जानकारी में बताया, ‘‘ हमने चिकित्सकीय उपकरण विनिर्माताओं को उज्जैन के 75 एकड़ के मेडिकल उपकरणों और फार्मास्युटिकल पार्क के बारे में बताया। साथ ही, बड़ी इकाइयों की स्थापना में हमारी राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट के बारे में भी जानकारी दी कि हम मध्य प्रदेश में ऐसी विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों के लिए अत्यधिक रियायती दरों पर बेहतरीन जमीन मुहैया करते हैं।’’

इससे पहले दिन में उन्होंने जापान के संसदीय उप-विदेश मंत्री हिसाशी मात्सुमोतो के साथ भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने और राज्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ये बैठक विदेश मंत्रालय में हुई। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की जापान यात्रा पिछले साल शुरू किए गए ‘मध्य प्रदेश में निवेश’ अभियान का हिस्सा है। ये अभियान 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ – वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 में संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *