Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का पदभार संभाला, इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे प्रधानमंत्री जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी से, पूरी मेहनत से पूरी निष्ठा से निभाने के संकल्प के साथ यहां आया हूं।
चिराग पासवान ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की एक बड़ी जिम्मेदारी और मैं मानता हूं कि आने वाला समय फूड प्रोसेसिंग का ही है, यह एक ऐसा विभाग है ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसको अभी पूरी तरीके से बाकी देशों के एक्सप्लोर नहीं किया गया है। स्कोप हद से ज्यादा है।