Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबर सामने आ रही है, जल्द ही राज्य को दो नए मंत्री मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
बता दें क विष्णुदेव साय कैबिनेट में अब तक दो पद खाली हैं, इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा सकता है। उन्होंने विधानसभा मानसून सत्र को लेकर कहा कि सब तैयारी की जा चुकी है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
सीएम साय ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नात रथयात्रा में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए।
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से भी मुलाकात की और मंत्रिमंडल के खाली पदों चर्चा की। वहीं संसदीय कार्य मंत्री की तुरंत नियुक्ति की बात कही है, इस मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने कई विषयों पर चर्चा भी की है।