BJP leader: मंत्री बनने के बाद जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

BJP leader: प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “मैं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं, भारत की जिम्मेदारी फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आ गई है, भारत को 2040 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। इसमें मैं भी एक छोटी सी भूमिका निभाऊंगा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं।”

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “मैं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं,’ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुझ पर विश्वास ने मुझ जैसे पार्टी कार्यकर्ता को उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शामिल किया है।”

उन्होंने कहा कि “मैं इसके लिए उनका आभारी हूं, भारत की जिम्मेदारी फिर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आ गई है। भारत को 2040 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा जिसमें मैं भी एक छोटी सी भूमिका निभाऊंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *