BJP: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का राहुल गांधी पर आरोप

BJP:  संसद परिसर में आंबेडकर मुद्दे पर विरोध कर रहे बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए, एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आंबेडकर मुद्दे पर अलग-अलग विरोध मार्च निकाला। जब ये संसद भवन के मकर द्वार पर आमने-सामने आए, तो धक्का-मुक्की हो गई। इसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए।

सारंगी को माथे पर चोट लगने की वजह से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धक्का दिया था। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब वो संसद भवन में प्रवेश कर रहे थे, तो बीजेपी सदस्यों ने उन्हें धक्का दिया और धमकी दी। गांधी ने कहा, “संसद में अंदर जाना मेरा अधिकार है।”

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि “हम खड़े थे साइड में, राहुल गांधी एक एमपी को धक्का लगा, जो मेरे ऊपर गिर गया और मैं नीचे गिर पड़ा, ये मेरा इंजरी हो गया।”

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि “राहुल गांधी मार-पीट करने के लिए ही बीच घुसे थे, आज उनका जो व्यवहार था, एक गुंडे का व्यवहार है और भारत गुंडे को बर्दाश्त नहीं करता है, राहुल गांधी को समझना चाहिए। एक हमारे ओल्ड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को धक्का देकर उन्होंने गिरा दिया, मतलब इस तरह से कोई गुंडागर्दी होती है।”

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि “यह पार्लियामेंट की एंट्रेस है, इसमें मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो बीजेपी के एमपी मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका रहे थे, तो वो हुआ है। कोई धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है मगर ये एंट्रेस है और हमारा अधिकार है अंदर जाने का और बीजेपी के मेंबर हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। सेंट्रल इशू है कि ये कॉन्सटिट्यूशन पर आक्रमण कर रहे हैं और जो आंबेडकर जी की मेमोरी है, उसका अपमान कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *