BJP: एनडीए सरकार और बीजेपी ने नई सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्लड डोनेशन कैंप सहित देश भर में कार्यक्रमों की योजना बनाई है, आज पीएम मोदी का भी 74वां जन्मदिन है।
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत एक ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ करेंगे और यहां पार्टी मुख्यालय में मोदी के जीवन पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा अलग अलग केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार 3.0 के 100 दिनों पर रिपोर्ट कार्ड देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के लिए अपने मंत्रालय की उपलब्धि को बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी भी अपने मंत्रालय की उपलब्धियों पर रिपोर्ट कार्ड देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।