Bihar Election: NDA ने अपना घोषणापत्र किया जारी, नाम दिया ‘संकल्प पत्र’

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA के सभी सीनियर नेताओं की उपस्थिति में इसे जारी किया गया। NDA ने अपने घोषणा पत्र में सीता रसोई के माध्यम से 10 रुपए में भोजन कराने का भी ऐलान किया। इसके अलावा हर अनुमंडल में कला, वाणिज्य, कानून संकाय का कॉलेज खोलने की भी घोषणा पत्र में चर्चा की गई है। इसके साथ ही फ्री छात्रावास की सुविधा रहेगी।

घोषणा पत्र में हर विधानसभा क्षेत्र में वेटनरी एंबुलेंस और हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मरीजों को जेनरिक दवाओं पर विशेष फोकस किया गया है। एनडीए के घोषणापत्र में नियोजित शिक्षक और कर्मचारी को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। समान काम के लिए समान वेतन का भी इसमें ऐलान किया गया है। इसके साथ ही 5 वर्षो में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की घोषणा की गई है। अपने घोषणा पत्र के जरिए NDA ने अपने 5 सालों का रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार बनी तो बिहार के विकास, युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर विशेष रूप से काम किया जाएगा।

NDA घोषणा पत्र की मुख्य बातें..

  • एक करोड़ महिलाओं को करोड़पति दीदी बनाने का लक्ष्‍य
  • बिहार में सड़कों का जाल बढ़ाने का वादा
  • पांच साल में 7 एक्‍सप्रेसवे बनाए जाएंगे
  • किसानों को हर फसल पर एमएसपी की गारंटी दी जाएगी
  • बिहार के हर जिले में फैक्‍ट्री औधोगिक पार्क
  • 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा
  • दरभंगा और पूर्णिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • बिहार के 4 नए राज्‍यों में मेट्रो का निर्माण कराया जाएगा
  • बिहार में बार एजुकेशन सिटी का निर्माण होगा
  • गरीब परिवार के लोगों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • हर जिले में मेडिकल

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब केवल विकास जानती है। उन्हें पता है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कितना विकास हुआ है। अगले पांच साल में बिहार को एक औद्योगिक हब के रूप में डेवलप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने युवा, महिला, गरीब, दलित, अतिपिछड़ों पर फोकस किया। अगले पांच साल में हमलोगों ने एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है। बिहार के युवा हर कोने में जा सकें। दुनिया में जहां भी बिहार के युवा की जरूरत हो। उसके लिए हमलोग काम करेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि महिला रोजगार के लिए महिलाओं को दो लाख तक की सहायता राशि एनडीए सरकार देगी। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम एनडीए सरकार करेगी।

अति पिछड़ा वर्ग और किसानों पर भी फोकस
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमलोगों की सरकार बनी तो हमलोग मिशन करोड़पति भी शुरू करेंगे। महिलओं को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेंगे। अतिपिछड़ा समाज के कामगार वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन करेंगे जो अतिपिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए काम करने का सुझाव सरकार देने का काम करेगा।  डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में किसान सम्मान निधि योजना चलाया जा रहा है। अभी केंद्र सरकार किसानों को छह हजार दे रही है। अब एनडीए सरकार बिहार के किसानों को तीन हजार रुपये देगी। यानी हर साल अब किसानों को नौ हजार रुपये दिए जाएंगे।  इसे कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान का नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *