Bihar: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पांच छोटी पार्टियों का गठबंधन बनाने की घोषणा की

Bihar: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पाँच छोटी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा की। तेज प्रताप यादव, जिन्हें हाल ही में उनके पिता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरजेडी से निकाल दिया था, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पाँचों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हुए।

ये पाँच पार्टियाँ हैं-

विकासशील वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी)।

यादव ने कहा कि वो इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहाँ से उन्होंने 2020 तक प्रतिनिधित्व किया था, उसके बाद आरजेडी ने उन्हें हसनपुर सीट पर भेज दिया था।

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि “यहां उपस्थित गठबंधन के विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) और टीम तेज प्रताप और भी दल हैं यहां उपस्थित, वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और भी हैं प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी) से और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी), सभी दलों ने टीम तेज प्रताप को समर्थन देने का काम किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *