Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के समर्थन में पोस्टर लगाए, उन्होंने प्रधानमंत्री की फोटो वाले पोस्टर पर लिखा- ‘शुक्रिया मोदी जी’।
हाथों में पोस्टर और फूल लिए समर्थकों ने मुसलमानों की बेहतरी के लिए पीएम मोदी के फैसलों की सराहना की। एक महिला ने कहा कि “हम मोदी जी का समर्थन करने आए हैं, हम पीएम मोदी के हर फैसले से खुश हैं।”
एक और समर्थक ने कहा, “मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमें कुछ लाभ मिला है, लेकिन भविष्य में हमें और ज्यादा लाभ मिलेगा, जो जमीन हमारी है और छीन ली गई है, वो हमें वापस दी जाएगी।”
इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि “बहुत अच्छा काम करेंगे मोदी जी। आगे भी करेंगे और अभी भी कर रहे हैं। अभी हमें कम लाभ मिला है बाकी आगे ज्यादा मिलेगा। वक्फ बोर्ड की जो जमीनें हैं उसके लिए वो हमारे गरीबों का हक बनता है वो हमारी छीनी गई हैं, वो हमारे को मिलेंगी वापस। वक्फ बॉर्ड के समर्थन में वक्फ बिल जो पास किया जा रहा है।
“हम उसको मोदी जी के समर्थन में हैं और मोदी जी से यही उम्मीद करते हैं कि वो हम लोगों का भला करेंगे और उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि वो मुसलमानों के साथ हैं और साथ रहेंगे। मुसलमान इस बारे में सुनकर सबके साथ रहेगा।”