Assam: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि असम में 80,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू होगा। ‘एडवांटेज असम 2.0 व्यापार शिखर सम्मेलन’ में सड़क, रेलवे और नदी अवसंरचना पर आयोजित सत्र को ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2029 तक 15 वर्ष में उनके मंत्रालय के तहत राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की जाएंगी।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिन नई परियोजनाओं पर काम शुरू होगा उनमें गुवाहाटी रिंग रोड, ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एक सुरंग और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम पहले से ही जारी है और वे पूरा होने के कई चरणों में हैं।’’
साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि, “मैं आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताना चाहूंगा कि जल्दी ही करीब 80 हजार करोड़ रुपड़े के महत्वपूर्ण काम जल्द ही शुरू होने वाले है। इसके लिए मैं असम की जनता को विशेष रूप से बधाई देता हूं। मैं ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2014 से से जब 15 साल पूरे होंगे तो हम असम में तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हम काम करेंगे। नॉर्थ ईस्ट में भी इसी प्रकार से विकास कर रहे हैं और नॉर्थ ईस्ट पर्यटन का केंद्र है। अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के कारण निश्चित रूप से मुझे लगता है असम के विकास में, रोजगार निर्माण में बहुत बड़ी बढ़ोतरी होगी। सड़क मंत्रालय के बारे में मैं कहना चाहता हूं कि इस समय असम में 60,000 करोड़ रुपये की काम लगभग चल रहा है।”