Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,594 करोड़ रुपये के निवेश से ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में स्थापित होने वाली चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत स्वीकृति दी गई है। सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए वित्तीय मदद देने के इरादे से इस मिशन के लिए 76,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मंत्रिमंडल ने चार सेमीकंडक्टर संयंत्रों को स्वीकृति दी है जिनकी स्थापना ओडिशा, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश में की जाएगी।” अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भुवनेश्वर में सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिस पर सिकसेम प्राइवेट लिमिटेड 2,066 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ओडिशा में ही एक 3डी ग्लास निर्माण संयंत्र भी स्थापित होगा, जिस पर 1,943 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस संयंत्र में अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां इंटेल और लॉकहीड मार्टिन सहित अन्य का निवेश होगा।
मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश में चिप पैकेजिंग संयंत्र को मंजूरी दी है, जिसे एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड 468 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी। इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाने वाली कंपनी सीडीआईएल की पंजाब में 117 करोड़ रुपये के निवेश वाली सेमीकंडक्टर परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।
Cabinet Briefing by Union Minister @AshwiniVaishnaw | @PIB_India https://t.co/Nm3smb1lLo
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) August 12, 2025
1- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
ओडिशा के भुवनेश्वर स्थापित होने जा रहे सेमीकंडक्टर इकाई में सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर का निर्माण किया जाएगा। यहाँ बने चिप्स का उपयोग रक्षा एवं अंतरिक्ष उपकरणों, सैटेलाइट, रॉकेट्स एवं रेल इंजनों में होगा।
-ओडिशा में ही दूसरी इकाई 3D ग्लास की स्थापना हो रही है। इसका उपयोग एयरोस्पेस, रडार , डिफेंस एवं वायरलेस तकनीक में होगा।
-पंजाब के मोहाली में सेमीकंडक्टर डिवाइसेस के निर्माण के लिए एक प्लांट की स्थापना हो रही है। वहीं, आंध्रप्रदेश में भी एंडवांस टेक्नोलॉजी के प्लांट की स्थापना होगी। इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 96 मिलियन चिप्स की निर्मिति की है।
2- कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली 11.165 किलोमीटर लंबी लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंज़ूरी दी है। इस परियोजना में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे।
यह परियोजना लखनऊ के लिए एक परिवर्तनकारी विकास साबित होने वाली है। यह बेहतर संपर्क सुविधा, यातायात जाम में कमी, पर्यावरणीय लाभ, आर्थिक वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता में सुधार का वादा करती है।
3- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में तातो-द्वितीय जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए 8146.21 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी। परियोजना पूरी होने की अनुमानित अवधि 72 महीने है।
700 मेगावॉट (4 x 175 मेगावॉट) की स्थापन क्षमता वाली यह परियोजना 2738.06 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन करेगी। परियोजना से उत्पन्न बिजली अरुणाचल प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने और राष्ट्रीय ग्रिड (भारत के विभिन्न ऊर्जा संयंत्रों और उपकेन्द्रों को जोड़ने वाली उच्च वोल्टेज विद्युत शक्ति संचरण प्रणाली) के संतुलन में भी सहायक होगी।