Amit shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा हालात को लेकर लगातार दूसरे दिन समीक्षा बैठक की, मीटिंग में अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाल की जाए।
गृह मंत्रालय ने मौजूदा हालात से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों की और टुकड़ियां भेजने का फैसला किया है।
जिरीबाम जिले में हिंसा भड़कने और दूसरी जगह फैलने के बाद 12 नवंबर को गृह मंत्रालय ने मणिपुर में सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भेजने का आदेश दिया था।इसमें 15 कंपनी सीआरपीएफ की और पांच बीएसएफ की है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्र ने पूर्वोत्तर राज्य में हालात से निपटने के लिए पांच हजार से ज्यादा जवानों वाली 50 और सीआरपीएफ की कंपनियां भेजने का फैसला किया है।