Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर का दौरा करेंगे, महाराष्ट्र में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
वह पार्टी की बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए नासिक और कोल्हापुर में रहेंगे, इसके बाद नागपुर पहुंचेंगे और फिर विदर्भ की सभी 62 विधानसभा सीटों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। ये जानकारी सोमवार को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन गोस्वामी ने दी।
बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले शामिल होंगे।
पार्टी नेताओं के मुताबिक अमित शाह छत्रपति संभाजीनगर पहुंचेंगे और दो बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जो देर शाम तक चलेंगी, उन्होंने बताया कि इसके बाद वह नासिक के लिए उड़ान भरेंगे।