Zomato: जोमैटो और ब्लिंकिटकी मूल कंपनी Eternal पर लगा 40 करोड़ रूपये का जुर्माना

Zomato: जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इटर्नल को जीएसटी विभाग से तीन नोटिस मिले हैं। इनमें ब्याज और जुर्माना सहित कुल 40 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग की गई है। ये नोटिस संयुक्त आयुक्त-4 बेंगलुरु से जुलाई 2017 से मार्च 2020 तक की अवधि के लिए प्राप्त हुए हैं। इटर्नल के चार प्रमुख व्यवसाय जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर हैं।

कंपनी ने कहा कि वह कर मांग नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगा। इटर्नल सोमवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को 25 अगस्त 2025 को जुलाई 2017 से मार्च 2020 की अवधि के लिए संयुक्त आयुक्त अपील-4 (बेंगलुरु) द्वारा पारित तीन नोटिस मिले हैं। इसमें 21,42,14,791 रुपये के ब्याज और 1,71,91,177 रुपये के जुर्माने के साथ कुल 17,19,11,762 रुपये के जीएसटी की मांग की गई है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हमारे पास गुण-दोष के आधार पर एक मजबूत मामला है और कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष इनके विरुद्ध अपील दायर करेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *