Year Ender 2025: साल 2025 में भारतीय सिनेमा, टेलीविजन और संगीत जगत की कई जानी-मानी हस्तियों का निधन हुआ, जिससे देश के मनोरंजन उद्योग को गहरा झटका लगा।
इनमें सबसे प्रमुख थे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिनका 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशकों से ज्यादा लंबे करियर में ‘शोले’, ‘फूल और पत्थर’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान बेमिसाल है।
अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए “भारत कुमार” के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का लंबी बीमारी के बाद चार अप्रैल को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वे ‘उपकार’, ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते थे, जिन्होंने सामाजिक रूप से जागरूक सिनेमा की एक पीढ़ी को आकार दिया।
मशहूर हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण निधन हो गया। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से प्रशिक्षण लेने वाले असरानी 350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए और ‘शोले’ में जेलर के रोल के लिए मशहूर हुए। इसके अलावा उन्होंने ‘चुपके चुपके’, ‘बावर्ची’ और ‘नमक हलाल’ में भी यादगार अभिनय किया।
अभिनेता और हास्य कलाकार सतीश शाह, जो ‘जाने भी दो यारों’, ‘कल हो ना हो’ और मशहूर टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपने काम के लिए जाने जाते थे, उनका 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार अभिनय के लिए बहुत पसंद किया जाता था।
गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग के निधन पर संगीत उद्योग ने दुख जताया, जिनका 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में 52 साल की उम्र में निधन हो गया था। असमिया, हिंदी और कई क्षेत्रीय भाषाओं में अपने काम के लिए जाने जाने वाले गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री और पॉप कल्चर आइकन शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में दिल की बीमारी से निधन हो गया। वे फिल्मों और रियलिटी टेलीविजन शो में भी नजर आईं थीं।
टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर, जिन्हें ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है, का 15 अक्टूबर को कैंसर से जूझते हुए 68 साल की उम्र में निधन हो गया। कान फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीतने वाली ‘नीचा नगर’ (1946) से करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री कामिनी कौशल का 13 नवंबर को उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वे अंतिम बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं।
अभिनेता मुकुल देव, जिन्होंने हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा में काफी काम किया था, का 23 मई को 54 साल की उम्र में एक बीमारी के बाद निधन हो गया। इन कलाकारों की मौत ने भारतीय मनोरंजन जगत में एक अहम अध्याय खत्म कर दिया और पूरे देश ने उनके योगदान के लिए इन्हें श्रद्धांजलि दी।