Winter: उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा, श्रीनगर इन दिनों 40 दिन की कड़ाके की सर्दी से गुजर रहा है। इसे स्थानीय भाषा में ‘चिल्लई-कलां’ कहा जाता है। यहां पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे दर्ज हो रहा है, घाटी में घना कोहरा छाया रहा जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में भी घना कोहरा छाया रहा जिससे सुबह आठ बजे कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई, कोहरे के कारण ट्रेनों की देरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आए।
पंजाब में मोगा और होशियारपुर जैसे शहरों में घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई और पारा गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, उत्तराखंड के हरिद्वार में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। यहां लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव के आसपास देखा गया।
वाराणसी में स्थानीय लोगों ने कहा कि कोहरे के कारण उन्हें गाड़ी चलाने में बहुत परेशानी हो रही है। गाजियाबाद, नोएडा और अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के कई दूसरे शहरों में भी कोहरा छाया रहा जिससे दैनिक दिनचर्या और यातायात पर असर पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य भारत के करीब 50 जिलों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नीचे गिर गया है, अधिकारियों ने लोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने और कोहरे के बीच सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी है।