West Bengal: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के लिए इंवेस्टमेंट लाने में नाकाम रही है, एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि “आप जानते होंगे कि चिप बनाने में भारत का बड़ा इंवेस्टमेंट बंगाल से असम में चला गया है। बंगाल उद्योगों के मामले में सबसे आगे था, लेकिन इंवेस्टमेंट नहीं ला सका।
इसके साथ ही कहा कि जब ईकोलॉजी मौजूद हो तो टेक्नोलॉजी आधारित छोटे उद्योग विकसित किए जा सकते हैं, जिन्हें उस तरह की ईकोलॉजी की जरूरत है। उदाहरण के लिए चिप बनाने वाले वहां जाएंगे, जहां उनके लायक ईकोलॉजी है।”
उन्होंने कहा कि ईकोलॉजी बेहतर बनाकर गुवाहाटी की सरकार ने कहा कि गुड़गांव या बेंगलुरू के बजाय हमारे यहां इंवेस्ट करें, हम चिप बनाने वालों को जरूरी सहूलियत देंगे। अगर आपके यहां यहां की सरकार चाहती तो इसे कोलकाता या दुर्गापुर या यहीं कहीं बनाया जा सकता था, मैं बंगाल को उस गौरव तक पहुंचते हुए देखना चाहती हूं।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि चिप बनाने में भारत का बड़ा इंवेस्टमेंट बंगाल से असम में चला गया है, बंगाल उद्योगों के मामले में सबसे आगे था, लेकिन इंवेस्टमेंट नहीं ला सका। जब ईकोलॉजी मौजूद हो तो टेक्नोलॉजी आधारित छोटे उद्योग विकसित किए जा सकते हैं, जिन्हें उस तरह की ईकोलॉजी की जरूरत है। उदाहरण के लिए चिप बनाने वाले वहां जाएंगे, जहां उनके लायक ईकोलॉजी है। ईकोलॉजी बेहतर बनाकर गुवाहाटी की सरकार ने कहा कि गुड़गांव या बेंगलुरू के बजाय हमारे यहां इंवेस्ट करें। हम चिप बनाने वालों को जरूरी सहूलियत देंगे। अगर आपके यहां यहां की सरकार चाहती तो इसे कोलकाता या दुर्गापुर या यहीं कहीं बनाया जा सकता था। मैं बंगाल को उस गौरव तक पहुंचते हुए देखना चाहती हूं।”