West Bengal: दुर्गा पूजा में फूलों की कीमत बढ़ने के आसार, बाढ़ से फूलों के खेत बर्बाद 

West Bengal: पश्चिम बंगाल में वेस्ट मेदिनीपुर जिले के खिराई गांव को लोग ‘फूलों की घाटी’ भी कहते हैं, नाम से ही साफ है कि यहां तरह-तरह के फूलों की खेती होती है, बाढ़ की वजह से इस साल फूल किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

इस गांव में फूलों का सालाना मेला लगता है। मेले में गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा, डोपाटी, गुलदाउदी जैसे फूलों की प्रदर्शनी लगती है। मेले को देखने भारी संख्या में सैलानी आते हैं।

इस बार फूलों के खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। लिहाजा किसानों खुद को भारी मुश्किल में पा रहे हैं, किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की अपील की है, ताकि वे नुकसान की भरपाई और अगले सीजन की तैयारी कर सकें।

दुर्गा पूजा नजदीक है, खिराई के किसान त्योहार के लिए फूलों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा राज्य के बाजारों में फूलों की कीमतें बढ़ सकती हैं।

फूलों का किसान सदन चंद्र माझी ने कहा कि “ऐसी जगहें हैं जो पूरी तरह से जलमग्न हैं, लेकिन कुछ क्षेत्र नहीं हैं। हालांकि बारिश के पानी के कारण उनकी उपज भी नष्ट हो जाती है। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि अगर वे फूलों की खेती करने वालों को सहायता प्रदान कर सकते हैं, तो किसान फिर से शुरुआत कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *