West Bengal: देश के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक अलीपुर चिड़ियाघर की खास योजना

West Bengal: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अलीपुर चिड़ियाघर ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाई। 1875 में बना ये पार्क देश के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक है, जहां कई तरह के जानवर रहते हैं।

इस मौके पर जू अथॉरिटी ने देश के पहले इंडियन जू सुपरिटेंडेंट राय बहादुर सान्याल की मूर्ति का अनावरण किया, जू अथॉरिटी ने उत्सव के तौर पर पूरे साल कई कार्यक्रम कराने की योजना का ऐलान किया है।

चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने ये भी ऐलान किया कि उन्होंने अपनी किताबों के पूरे कलेक्शन का डिजिटलीकरण कर लिया है। इसके अलावा चिड़ियाघर के नए निवासियों के लिए नए बाड़े बनाए जा रहे हैं और दो एंट्री गेट को रेनोवेट किया जा रहा है।

डायरेक्टर शुभंकर सेन गुप्ता ने कहा कि “जो पहले इंडियन सुपरिटेंडेंट ऑफ जू था, राय बहादुर राम ब्रह्म सान्याल, वो एक बहुत.., उनके जमाने में वो एक पायनियर थे जू मैनेजमेंट में। उन्होंने एक खास किताब लिखी थी, वो किताब अभी भी, आज के दिन में भी, 150 साल के बाद आज के दिन में भी वो रिलेवेंट है। उनकी याद में हम लोग उनकी मूर्ति स्थापना किए हैं इस बार।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “150 की याद में हम लोग साल भर में बहुत सारे कार्यक्रम करेंगे, जिसके अंदर में साइंटिफिक प्रोग्राम हैं, जिसमें हम डिफरेंट एनीमल्स और उसका मैनेजमेंट जू में हम लोग उसके लिए वर्कशॉप करेंगे नेशनल लेवल पर। जितने डिफरेंट जू के डायरेक्टर्स और जू कीपर्स को हम लोग बुलाएंगे इधर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *