West Bengal: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में एक जून को होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले बीजेपी ने कोलकाता में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रंगारंग ड्रोन शो आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की विरासत और संस्कृति के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों और वादों की झलक पेश की गई, कोलकाता मैदान के ऊपर आसमान ड्रोन की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। इन ड्रोन के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की आकृति के साथ बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को प्रमुखता से पेश किया गया गया।
इसके बाद नल से बहते पानी और एक मंजिला पक्के मकान की तस्वीरें ड्रोन ने उकेरीं, जिनके साथ बांगला में लिखा था ‘घर घर जल’ (हर घर में पानी), ‘पक्की बारी’ (पक्का मकान) और ‘मोदी की गारंटी। लेजर लाइट और ड्रोन से निकली रंगीन रोशनी से आसमान जगमगा उठा, इस शो को देख रही भीड़ ने ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
कोलकाता की प्रमुख देवी मां काली और दुर्गा की तस्वीर ड्रोन से बनाए जाने पर भीड़ ने सबसे ज्यादा जयकारे लगाए, इसके बाद धनुष और बाण पकड़े भगवान राम की इमेज ड्रोन से आसमान में बनाई गई।
इस शो में स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर जैसी बंगाल की मशहूर हस्तियों की तस्वीरें भी पेश की गईं, जो बंगाल की भावनाओं से जुड़ी हुई हैं, ड्रोन शो में कोलकाता के गौरव मेट्रो रेलवे को भी दिखाया गया।