Viksit Bharat 2047: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत@2047 वॉयस ऑफ यूथ’ योजना को वर्चुअली लॉन्च किया। जानकारी के अनुसार ‘विकसित भारत@2047 वॉयस ऑफ यूथ’ योजना देश के युवाओं को 2047 के विकसित भारत में योगदान करने के लिए मंच तैयार करेगी।
इस योजना की शुरुआत विकसित भारत 2047 के लिए अपने विचारों और सुझावों को शेयर करने के लिए युवाओं के लिए शुरू की गई प्रक्रिया की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में युवा पीढ़ी की भूमिका पर जोर दिया, प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करनी है जो देश का नेतृत्व कर सके और हर चीज से पहले राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दे।
प्रधानमंत्री ने कुलपतियों और संस्थानों के प्रमुखों से छात्रों के लिए रोल मॉडल बनने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है, पूरी दुनिया की नजरें भारत के युवाओं पर है। आर युवा शक्ति एजेंट ऑफ चेंज भी है और बेनेफिशियरी ऑफ चेंज भी। ‘विकसित भारत @2047’ का लक्ष्य भारत को स्वाधीनता के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दृष्टिकोण में विकास के कई पहलुओं को शामिल किया गया है, जिनमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन शामिल हैं।
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हमें एक ऐसी अमृत पीढ़ी को तैयार करना है जो आने वाले वर्षों में जो देश की कर्णधार बनेगी, जो देश को नेतृत्व और दिशा देगी। हमें देश के एक ऐसी नौजवान पौध को तैयार करना है जो देश हित को सर्वोपरि रखते, अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखे। विकसित भारत@2047 विजन में योगदान देने के लिए, अपने दायरे से बाहर आकर सोचे, ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचे। और आपको खुद भी अपने विद्यार्थियों का रोल मॉडल बनना है। भारत के युवाओं पर पूरी दुनिया की नजर है। युवा शक्ति एजेंट ऑफ चेंज भी है और बेनेफिशियरी ऑफ चेंज भी है।”