Veer Bal Divas: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

Veer Bal Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय चरित्र को मजबूत करने का आह्वान किया ताकि भारत अगले 25 सालों में दुनिया के सामने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सके।

नौ जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को सिख गुरु के पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

बता दें कि मुगल सेना ने दोनों साहिबजादों को छह और नौ साल की छोटी उम्र में सरहिंद (पंजाब) में मार डाला था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि “विज्ञान हो, अनुसंधान हो, खेल हो, नीति हो, रणनीति हो आज हर पहलू में भारत नई बुलंदी की तरफ जा रहा है और इसलिए ही मैंने लाल किले से कहा था यही समय है सही समय है। ये भारत का समय है आने वाले 25 साल भारत के सामर्थ्य का पराकाष्ठा का प्रचंड प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए हमें पंच प्राणों पर चलना होगा अपने राष्ट्रीय चरित्र को और ज्यादा सशक्त करना होगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि “विज्ञान हो, अनुसंधान हो, खेल हो, नीति हो, रणनीति हो आज हर पहलू में भारत नई बुलंदी की तरफ जा रहा है और इसलिए ही मैंने लाल किले से कहा था यही समय है सही समय है। ये भारत का समय है आने वाले 25 साल भारत के सामर्थ्य का पराकाष्ठा का प्रचंड प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए हमें पंच प्राणों पर चलना होगा अपने राष्ट्रीय चरित्र को और ज्यादा सशक्त करना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *