Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के कटरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, इसकी वजह से कटरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के मुताबिक जून के महीने में अमूमन मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ होती है।
पुलिस, सीआरपीएफ और मंदिर के अपने सुरक्षा कर्मचारियों समेत तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड मौजूद है, अंशुल गर्ग ने बताया कि सुरक्षा ग्रिड की नियमित आधार पर समीक्षा की जाती है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच वे सुरक्षित महसूस करते हैं।
आतंकवादियों ने रविवार और बुधवार के बीच रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमला किया था। रियासी आतंकवादी हमले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एजेंसियों के साथ मिलकर रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर बने माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल की थी, यह मॉक ड्रिल आधार शिविर कटरा और तीर्थ क्षेत्र में आयोजित की गई थी।
श्रद्धालुओं का कहना है कि “यहां पर बंदोबस्त बहुत अच्छा है, लास्ट वीक जो भी इंसीडेंट हुए थे, ऐसा कोई घबराने की बात है नहीं यहां। पर आप सेफ्ली आ सकते हैं, आर्मी बहुत अच्छा सिक्योरटी प्रोवाइड कर रही है और अभी यहां हजारों-लाखों की संख्या में दर्शन करने आए हुए हैं, किसी को कोई प्रोब्लम नहीं है। सब चाक-चौबंद हैं और अच्छे से दर्शन हुए हैं।
इसके साथ ही वैष्णो माता श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि सुरक्षा की जहां तक मैं बात करूं तो एक थ्री टायर्स सिक्योरटी ग्रीड इन प्लेस है, जिसको रूटिन बेसिस पर रिव्यू किया जाता है। जिसके अंदर पुलिस, सीआरपीएफ और श्राइन की खुद की सुरक्षा में वो तैनात हैं और लगातार सिस्टम को रिव्यू भी किया है, खास कर इस महीने में पीक यात्री फुटफॉल हम देखते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हम इस साल की भी बात करें तो तकरीबन 45 लाख यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आ चुके हैं और पिछले तीन दिनों में 1,15,000 से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए पधारे हैं और इसलिए सुरक्षा के जो इंतजाम आते हैं, उन्हें कड़े से कड़े करने के लिए लगातार हमारी रूटीन मीटिंग भी होती है और रूटीन रिव्यू भी किए जा रहे हैं और कटरा से ले करके भवन तक पुख्ता सिक्योरटी को तैनात किया गया है। सीसीटीवी सर्विलांस के लिए भी हमारे जो ज्वाइंट कमांड कंट्रोल रूम है वो एक्टिवेटेड है। 24/7 अवेलेबल है।