Ujjain: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां हुए विकास के कामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में डेवलपमेंट के अगले फेज का काम जारी है और मंदिर अपना खोया हुआ भव्य रूप फिर से हासिल कर लेगा, सिंधिया ने
सिंधिया ने कहा कि बीजेपी सरकार की देखरेख में इस मंदिर की सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर को प्राचीन जमाने जैसा भव्य रूप देने के लिए इसका आधुनिकीकरण जरूरी है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी की सरकारों ने भव्य महाकाल लोक बनाया है, उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का भी जायजा लिया है, लेकिन मैं यह जरूर चाहूंगा, मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा कि इसका जो भव्य रूप, जो प्राचीन जमाने में होता था, वही भव्य रूप यही प्राचीन मंदिर प्रांगण धारण करे, आधुनिकीकरण जरूरी है, आधुनिकीकरण विरासत के आधार पर होनी चाहिए और बहुत महाकाल लोक इतना सुंदर, भारतीय जनता पार्टी के सरकारों के द्वारा यहां स्थापित हुआ है, अगला चरण भी पूर्ण जोर से आगे चल रहा है और आने वाले दिनों में, हमारा ये तो देश के ज्योर्तिलिंगों में से सबसे विख्यात ज्योर्तिलिंग है और आने वाले दिनों में पूरे विश्व के धार्मिक स्थल के रूप में हमारा महाकाल मंदिर स्थापित हो, यही हम सबकी कामना है।