Tirupati laddu: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति मंदिर के प्रसादम लड्डू बनाने में खराब सामान और पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
नड्डा ने कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की है और उनसे जानकारी मांगी है, नड्डा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से रिपोर्ट भेजने को कहा है और वे उस रिपोर्ट को देखेंगे। उन्होंने आंध्र प्रदेश के अधिकारियों से रिपोर्ट की जांच करने को कहा है। उनके मुताबिक इसके आधार पर ही सही एक्शन लिया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के इस दावे पर गुरुवार को बड़ा राजनैतिक विवाद खड़ा हो गया कि पिछली राज्य सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। वाईएसआरसीपी ने कहा है कि नायडू राजनैतिक फायदे के लिए गंदे आरोप लगा रहे हैं, वहीं टीडीपी अपने दावे के समर्थन में एक लैब रिपोर्ट सर्कुलेट कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि “आज ही मैंने चंद्रबाबू नायडू जी से, जैसे ही ये खबर डिजिटल मीडिया के माध्यम से आई है और ये खबर रिपोर्ट हुआ है, तो जैसे ही ये खबर मुझे मिली, मैंने चंद्रबाबू नायडू जी से बात की। उनसे मैंने डिटेल उसकी ली है और मैंने उनसे कहा है कि आपके पास जो एवेलेबल रिपोर्ट है, वो रिपोर्ट आप मुझे भेज दें, उस रिपोर्ट को मैं एग्जामिन भी करूंगा, स्टेट रेगुलेटर्स से भी बात करूंगा, उनका क्या कहना है, उसको भी जानूंगा। जो रिपोर्ट है, जिस सोर्स से आई है, उस रिपोर्ट को पूरी तहकीकात करके, उसके सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर स्टूेबल एक्शन विल बी टेकन एकॉर्डिंगली।”